Market Update

Market Watch

Monday 22 February 2016

Today's Market Overview



यूरोपियन मार्केट से मिले बेहतर संकेतों की मदद से सोमवार के कारोबार में घरेलू स्टॉक मार्केट बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। सेंसेक्स आज 80 अंक की बढ़त के साथ पर 23788 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 24 अंक बढ़कर 7234 के स्तर पर बंद हुआ है। सोमवार के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त फार्मा सेक्टर में देखने को मिली है। वहीं मिडकैप इंडेक्स का प्रदर्शन बड़े शेयरों से बेहतर रहा। 
फार्मा शेयरों में तेजी 
सोमवार के कारोबार में फार्मा सेक्टर में तेजी देखने को मिली है। इंडेक्स 1.25 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। सेंसेक्स में शामिल फार्मा सेक्टर के सभी शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सन फार्मा 2.29 फीसदी, ल्यूपिन 1.74 फीसदी, सिप्ला 1.71 फीसदी और डॉ रेड्डीज 1.36 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
मिडकैप शेयरों का बेहतर प्रदर्शन
स्टॉक मार्केट में आज के कारोबार के दौरान मिडकैप शेयरों का प्रदर्शन दूसरे शेयरों के मुकाबले बेहतर रहा है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स आज 0.75 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.46 फीसदी, बीएसई 100 इंडेक्स में 0.42 फीसदी और बीएसई 200 इंडेक्स में 0.44 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
 


No comments:

Post a Comment