Market Update

Market Watch

Monday 8 February 2016

Afternoon Bullion Market Updates By CapitalHeight


सोना-चांदी

घरेलू बाजार में आज सोने-चांदी की शुरूआत तेजी के साथ हुई। MCX पर सोना 171 रुपए की तेजी के साथ 27,695 रुपए/10 ग्राम और चांदी 238 रुपए की बढ़त के साथ 36,044 रुपए/किलो पर कारोबार कर रही है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी सोने-चांदी में तेजी का रुख है। नायमैक्स पर सोना 9 डॉलर बढ़कर 1,166 डॉलर/औंस पर बना हुआ है जबकि चांदी 0.14 डॉलर बढ़कर 14.92 डॉलर/औंस पर पहुंच गई है।
बेसमेटल
 बेसमेटल कारोबार में आज सुस्ती का दौर देखने को मिल रहा है। कॉपर 3 रुपए की गिरावट के साथ 313 पर कारोबार कर रहा है जबकि एल्यूमिनियम, लैड, निकल, जिंक में फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा हैं।
 क्रूड
कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव का रुख जारी है MCX पर क्रूड 41 रुपए की गिरावट के साथ 2116 पर बना हुआ है। वहीं नायमैक्स पर क्रूड 0.18 डॉलर की बढ़त के साथ 31.07 डॉलर/बैरल पर बना हुआ है।

  www.capitalheight.com/bullion-premium.php

No comments:

Post a Comment